पंजाब: सरकारी स्कूल के 21 छात्र आए कोरोना पॉजिटिव

10 दिनों के लिए स्कूल की कक्षाओं को किया गया बंद

पंजाब: सरकारी स्कूल के 21 छात्र आए कोरोना पॉजिटिव
पंजाब: सरकारी स्कूल के 21 छात्र आए कोरोना पॉजिटिव

मोहाली : पंजाब में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं अब ताजा मामला मोहाली से सामने आया है। लालड़ू के सरकारी स्मार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल 21 छात्रों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद 10 दिनों के लिए स्कूल की कक्षाओं को बंद कर दिया गया हैं जबकि स्कूल स्टाफ और सभी छात्रों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 5 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लिए गए अन्य सैंपल में 16 और छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। छात्रों द्वारा कोविड -19 की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद कक्षाएं बंद कर दी गईं। सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर ने बताया कि एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन को अगले दस दिनों के लिए कक्षाएं बंद करने को कहा गया है।

वहीं बुधवार को मोहाली में 133 कोविड -19 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 521 हो गई। शहरी क्षेत्रों में कुल 491 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 27 मरीज ग्रामीण इलाकों में होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में कुल तीन मरीज भर्ती हैं। जिले में कुल 97,889 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और संक्रमण से कुल 1,159 लोगों की मौत हुई है।