पंजाबः नवजोत सिद्धू को मिली राहत, जाने किस मामले में कोर्ट का आया फैसला

पंजाबः नवजोत सिद्धू को मिली राहत, जाने किस मामले में कोर्ट का आया फैसला
पंजाबः नवजोत सिद्धू को मिली राहत

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, सिद्धू के खिलाफ दायर मानहानि केस को चंडीगढ़ कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि यह मामला सिद्धू के उस बयान से जुड़ा है जो उन्होंने पुलिस अफसरों पर किया था।

दरअसल, इसी वर्ष चुनावों के दौरान मार्च महीने में प्रचार के दौरान सिद्धू सुल्तानपुर लोधी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि अगर चीमा एक खंगारा मारे तो थानेदार पेंट गीली कर देगा। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर चंदेल ने यह केस सिद्धू पर दायर किया था। हालांकि इसके बाद वह इस मामले में पेश नहीं हुए।

गौरतलब है कि सिद्धू के इस बयान का हर तरफ विरोध हुआ था। चंडीगढ़ पुलिस के DSP दिलशेर चंदेल ने कहा था कि सिद्धू के बयान से पुलिस फोर्स का मनोबल कमजोर हुआ है। जिस वक्त यह बात कही गई, वहां सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी थे। हालांकि कोर्ट ने अब इस केस को खारिज कर दिया है।