एक वर्षीय बच्चे की कार के नीचे आने से मौत

एक वर्षीय बच्चे की कार के नीचे आने से मौत

पीड़ित के पहले बच्चे की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत

चंडीगढ़ः यूटी के गांव मलोया में एक साल के बच्चे की सड़के हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खेलते समय अचानक सड़क पर करते समय बच्चा गाड़ी के सामने आ गया और इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे के दौरान पीड़ित परिवार और आसपास के अन्य लोग बच्चे को अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान डड्‌डूमाजरा के रहने वाले टैक्सी चालक पंकज के रूप में हुई है। हालांकि मामला जमानती धारा के तहत दर्ज होने के चलते आरोपी को बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि हादसा मलोया के सरकारी स्कूल के पास हुआ। बच्चा खेलता हुआ सड़क पर कार के सामने आ गया। बच्चे के अचानक सामने आने पर आरोपी टैक्सी चालक तुरंत ब्रेक नहीं लगा पाया।

इससे बच्चा कार के नीचे आ गया। बच्चे का पिता मजदूरी करने वाला मोहम्मद मुबारक है। पुलिस जांच में पता लगा कि मोहम्मद मुबारक के पहले बेटे की मौत भी एक्सीडेंट में हुई थी। अब दूसरे बेटे की भी कार के नीचे आने से मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से परिवार गमजदा है। आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।