कार शोरुम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, देखें वीडियो

कार शोरुम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, देखें वीडियो

 शिमला :  टाटा कार के शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे टूटी कंडी ISBT स्थित टाटा कार के शोरूम में आग लग गई। आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही बालूगंज, छोटा शिमला और मॉल रोड स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। बस स्टैंड तक धुआं फैल गया। इससे यात्री भी सहम गए। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।

आग लगने से नई टाटा टियागो और पंच गाड़ी को नुकसान हुआ है। इसके अलावा करीब 40 लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स जल गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास ने बताया कि सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। विभिन्न फायर स्टेशनों से करीब 4 गाड़ियां मौके पर आईं। आग बुझाने में करीब 3 से 4 घंटे लग गए। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बालूगंज पुलिस इसकी जांच कर रही है।