कैदी की इलाज दौरान हुई मौ'त, जाने मामला

कैदी की इलाज दौरान हुई मौ'त, जाने मामला

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल के एक और कैदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना 6 फरवरी की है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल नंबर 3 में बंद कैदी को इलाज के लिए 2 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। कैदी के परिजन जहां जेल में कैदी को जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे वही तिहाड़ प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है तिहाड़ जेल के एक कैदी की दीनदयाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई कैदी की मौत को लेकर मृतक कैदी के परिजन जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है

साथ ही उनका यह भी कहना है की जेल में उसे किसी ने जहर दे कर मार दिया हैमृतक कैदी की पहचान गुरदीप उर्फ गोरा के रूप में हुई थी जो पिछले साल विकासपुरी थाना इलाके से एक आपराधिक मामले में बंद हुआ था। हालांकि इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैदी पर विकासपुरी थाना इलाके में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और कुछ हथियार भी मिले थे। अब मृतक कैदी के डेड बॉडी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है।

मृतक कैदी के परिजनों का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा रहा है. ना हीं इस बारे में पुलिस की तरफ से और न ही अस्पताल की तरफ से परिवार वालों को कोई पुख्ता जानकारी दी जा रही है। आखिर मृतक का पोस्टमार्टम कब होगा। यह जानकारी भी मिली है कि गुरदीप पर पहले हत्या का एक मामला था। जिसमें दस साल की सजा काटकर कुछ साल पहले बाहर आया था और फिर पिछले साल एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था।