कपूरथलाः बंदूक की नोंक पर सुनार से 35 लाख रुपये और गहने लेकर लुटेरे हुए फरार 

कपूरथलाः बंदूक की नोंक पर सुनार से 35 लाख रुपये और गहने लेकर लुटेरे हुए फरार 

कपूरथलाः हल्का भुलत्थ में डकैतियों की बढ़ती मामले को चलते लोगों में मन में डर का माहौल बना हुआ हैं। आए दिन हथियारों की नोक पर लूटपाट के मामले सामने आ रहे है। वहीं बीते दिन देर शाम नडाला में लूट का मामला सामने आया है। जहां एक सुनार अपने परिवार के साथ कार से वाया नडाला-ढिलवां से अपने आवास अमृतसर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह नडाला-ढिलवा मार्ग पर राधा स्वामी संतसंगी के घर के पास पहुंचा। कार में सवार लुटेरों ने सुनार की कार को घेर लिया और पिस्तौल की नोक पर 35 लाख की नकदी और उसकी पत्नी के गले में पहने हुए सोने के गहने छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो एसपी (डी) हरविंदर सिंह डल्ली, डीएसपी भुलथ सुखनिंदर सिंह, सुभानपुर थानाध्यक्ष हरदीप सिंह, ढिलवा थानाध्यक्ष हरजिंदर सिंह, थानाध्यक्ष बेगोवाल दीपक कुमार, थानाध्यक्ष भुलथ गौरव धीर, नडाला चौकी प्रभारी गुरजसवंत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित परिवार के मुखी संतोख सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी मकान नंबर 2214/4 गली आवे वाली गेट भक्ता वाला, अमृतसर हाल निवासी जलालपुर थाना टांडा जिला होशियारपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी बलविंदर कौर व बच्चे के साथ कार नंबर पीबी 07 एपी 8182 में सवार होकर जलालपुर से वाया नडाला होते हुए राधा स्वामी संतसंग के पास ढिलवा रोड पहुंचे। इसी दौरान सफेद रंग की कार में सवार कुछ लुटेरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। कार सवार दो युवक उतरकर उनके पास आए जिनके मुंह ढके हुए थे। उन्होंने पिस्तौल की नोक से उनसे 35 लाख रुपए की नगदी और पत्नी के पहनी हुई सोने की वालियां और अंगूठियां छीन कर ढिलवां की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों की सफेद गाड़ी जिसका नंबर 65 एबी 2606 था। उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।