बहादुर बेटियों निधी वालिया और पल्लवी से सीख ले समाज: उमेश शारदा

बहादुर बेटियों निधी वालिया और पल्लवी से सीख ले समाज: उमेश शारदा

कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: फगवाड़ा के न्यू मंडी रोड स्थित मोहन फास्ट फूड की दुकान पर कुछ दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली दो बेटियों निधी वालिया और पल्लवी को भाजपा नेताओ ने भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा के निवास स्थान पर सिरोपा देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर फगवाड़ा के पूर्व मेयर अरुण खोसला,जिला प्रधान राजेश पासी,पूर्व चेयरमेन व भाजपा के जिला उप प्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल,पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल,सरबजीत सिंह दिओल,नितिन चड्डा, सनी बैंस, चंचल शारदा आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर उमेश शारदा ने कहा कि फगवाड़ा की इन दो बेटियों ने जो साहस दिखाया है,उससे अन्य लोगों को सीख लेने की जरूरत है।अपनी जान की परवाह किए बिना इन दो बेटियों ने अपराधी से डटकर मुकाबला ही नहीं किया, बल्कि हत्या और लूट के इरादे से घुसे एक युवको डटकर मुकाबला भी किया।अगर हर कोई इसी तरह बहादुरी दिखाने लगे तो अपराधी अपनी मंशा में कभी सफल नहीं होंगे। उमेश शारदा ने कहा कि जिस बहादुरी से इन दोनों बेटियों ने लुटेरों का मुकाबला किया वह एक मिसाल है,क्योंकि उनकी बहादुरी के बल पर ही लुटेरे इतनी जल्दी काबू किए जा सके।उन्होंने सभी महिलाओं से निधी वालिया और पल्लवी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

शारदा ने कहा कि हथियारबंद लुटेरों का साहस के साथ मुकाबला करने वाली  दोनों बेटिओ ने देश भर की महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है व साथ ही महिला सशक्तिकरण में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है जिसे भाजपा द्वारा सराहनीय कदम बताते हुए  दोनों बेटियां,उनके पिता और उनकी माता को पार्टी की ओर से बधाई दी जाती है।

उमेश शारदा ने पंजाब सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि न केवल पंजाब बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला कर बहादुरी की मिसाल कायम करने वाली बहादुर बेटियां निधी वालिया और पल्लवी के इस साहसी पराक्रम के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब सरकार की ओर से निधी वालिया और पल्लवी की पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ साथ उनको सरकारी नौकरी और उसके परिवार के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी करें।