हिमाचल चैंबर आफ कामर्स ने मनाया गोल्डन जुबली कार्यक्रम

हिमाचल चैंबर आफ कामर्स ने मनाया गोल्डन जुबली कार्यक्रम

पांवटा साहिब में ईएसआई अस्पताल खोलने की रखी मांग

बेहतर कार्य के लिए सहायक निदेशक को किया सम्मानित

बद्दी\सचिन बैंसलः हिमाचल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इडस्ट्री कै 50 वर्ष पूरे होने पर अपना गोल्ड जुबली कार्यक्रम मनाया।गोल्डन जुबली कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि मैन काईंड ग्रुप चैयरमैन आरसी जुनैजा रहे। उन्होंने नव निर्मित कामन पैसिलटी सेंटर का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि तथा चैंबर के सलाहकार ईएसआई से सेवानिवृत सहायक निदेक देवव्रत यादव रहे। बैठक में पांवटा साहिब में ईएसआई अस्पताल खोलने, पांवटा को रेलवे लाइन से जोड़ने, हैलीपेड बनाने, पांवटा साहिब से दिल्ली तक वोल्वो बस सेवा शुरू करने, धारा  118 को सरलीकरण करने तथा उद्योग पतियों को पांच सौ गज के प्लाट आवासीय सुविधा के लिए मुहैया कराने की मांग रखी गई।

आरसी जुनेजा ने कहा कि चैंबर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उत्थान के लिए कार्य करना है। पिछड़े वर्गों को लेकर साथ चलने का कार्य चैंबर हमेशा से करता आ रहा है। आने वाले समय में चैंबर्स की ओर से गरीब कन्याओ में शादी में सहयोग भी करेगा। उन्होंने चैंबर आफ कामर्स को हमेशा सहयोग करने की बात कही। विशेष अतिथि  सेवानिवृत सहायक निदेशक देव व्रत यादव ने कहा कि  हिमाचल चैंबर आफ कामर्स एंड इंड्रस्ट्री  बखूबी उद्योगपतियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संघर्षरत रहने के साथ साथ क्षेत्र की आम जनता के साथ खड़ा रहा है। कोविड के दौरान निशुल्क दवा वितरण, वस्त्र वितरण के साथ साथ भोजन की व्यवस्था भी कराई गई।  और विशेष तौर पर चैंबर के अध्यक्ष सतीश गोयल ने हमेशा उद्योगों में कार्यरत मजदूर और उनके परिजनों की हर समस्या के लिए राजनेताओं से लेकर सरकारी अधिकारियों तक समस्या को निपटाने के लिए दिन रात एक की है। अगर इसी प्रकार चैंबर अपने अपने क्षेत्रों में गरीब मजदूरों के कल्याण के लिए साथ दे तो प्रदेश में मजदूरों की कोई समस्या नहीं रहेगी।

समाज सेवी कृष्ण कौशल ने कहा कि  चैंबर आफ कार्मस ने पांवटा साहिब में जिस तरह  मजदूर व उद्योगों के बीच समन्यव बना कर रखा है वह सराहनीय कार्य है। बीबीएन में  ईएसआई का माडल अस्पताल होने के बावजूद भी मजदूरों को न तो सुविधा मिल रही है और न ही उनकी सनवाई हो रही है और मजदूर भटक रहे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकाश  पांवटा साहिब में चैंबर मजदूरो के साथ सुख दुख में खड़ा रहता है। बीबीएन को इससे सबक लेना चाहिए। इसमौके पर देवव्रत यादव को उनकी उल्लेखनीय सेवाएं के लिए सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश गर्ग, नवीन अग्रवाल, अशोक गोयल, आरपी तिवारी, केहर सिंह चौहान, निकुंज त्यागी,दीपक गोयल, राजेंद्र शर्मा समेत चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।