कर्मचारी राज्य  बीमा निगम ने योग पखवाड़ के तहत ओरो टैक्सटाईल में लगाया शिविर

कर्मचारी राज्य  बीमा निगम ने योग पखवाड़ के तहत ओरो टैक्सटाईल में लगाया शिविर
कंपनी के कर्मचारियों ने सीखी योग क्रियाएं
बददी/सचिन बैंसल: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बद्दी की ओरो टैकसटाईल मिल में योग शिविर लगाया। कंपनी के प्रबंधक रिकेंश कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक मुकेश ने कंपनी के कर्मचारियों को योग और प्राणायाम कराया। साथ ही कंपनी की ओर से सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि ईआईसी से सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कहा कि आज की भाग दौड़  की जिंदगी में योग और प्राणायाम बहुत जरूरी है और मनुष्य को अपने शरीर के स्वस्थ्य रखने के लिए इसे रूटीन में करना बहुत जरूरी हो गया है। 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाता है लेकिन निगम इसे पंद्रह दिन पहले से पूरे उद्योगों में शुरू करवा दिया है।
उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों ने निगम की ओर से मिलने वाले हितलाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के गेट में प्रवेश करके ही कामगार निगम की ओर से मिलने वाले सुविधाओं का हकदार बन जाता है। कंपनी के प्रंबंधक सतीश मेहता और पीके यादव ने कहा कि वर्तमान में लोगों को अपने व्यस्त समय से योग व व्यायाम के लिए समय निकालना जरूरी है। तभी मनुष्य स्वस्थ रह सकता है। कंपनी कामगारों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरूक है और सभी कामगारों का रूटीन में स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इस मौके पर आदित्य गौतम, तनवीर रजा, वीरेंद्र कुमार, अमन कुमार, समीता चंदेल, रमनीक कौर, सिमरन कौर, अकांशा राणा, राजविंद्र कौर, परहीन साबरी, ईएसआईसी के शाखा प्रबंधक अलोक रंजन और डॉ. सचिन भी उपस्थित रहे।