सरकार को हाईकोर्ट से लगी फटकार

सरकार को हाईकोर्ट से लगी फटकार

चंडीगढ़ः केंद्र सरकार से 4 दौर की वार्ता विफल होने के बाद आज किसानों ने शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया था। वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री ने पांचवें दौर की मीटिंग करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि आज दिल्ली कूच को लेकर किसानों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर झड़प हुई। वहीं इस सारे घटनाक्रम को लेकर हरियाणा सरकार हाईकोर्ट पहुंची थी। हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट से पंजाब सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा था। हरियाणा सरकार का कहना था कि शंभू बॉर्डर पर किसान मोडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ मौजूद हैं। इससे कानून व्यवस्था को खतरा है। पंजाब सरकार उन पर कार्रवाई करे। मगर, अब इसे लेकर हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, हाईकोर्ट की नहीं।