बॉर्डर पर पहुंची अदाकारा सोनिया मान की बिगड़ी सेहत, मची भगदड़, देखें वीडियो

बॉर्डर पर पहुंची अदाकारा सोनिया मान की बिगड़ी सेहत, मची भगदड़, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इस समय तनावपूर्ण माहौल हो गया है। कुछ युवा किसानों के बैरिकेड्स की ओर बढ़ने के दौरान आज हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे गए। वहीं दूसरी ओर किसानों के समर्थन में एक्ट्रेस सोनिया मान भी खनौरी बॉर्डर पहुंचीं, लेकिन आंसू गैस के धुएं के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। धुएं के कारण सोनिया मान लगातार खांस रही। वहां मौजूद कुछ किसान उनकी मदद कर रहे हैं।

दरअसल, किसान और युवाओं की आगे बढ़ने की तैयारी को देखते हुए हरियाणा प्रशासन ने सबसे पहले पानी की बौछारें कीं, जिसके बाद किसान पर अनगिनत आंसू गैस के गोले छोड़े गए किसान तुरंत पीछे हटने लगे, जिसके बाद देखा गया कि किसान और युवा खेतों मे चले गए। मीडिया से बात करने के बाद किसानों ने बताया कि लगातार अनगिनत आंसू गैस के गोले फेंके गए। जिससे दर्जनों युवा और किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें आसपास के इलाकों के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। 

वहीं पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच किसान हवा में पतंग उड़ाने वाले ड्रोन को भी मार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। पतंगों की संख्या बढ़ने के कारण फोर्स ने अचानक अपने ड्रोन वापस बुला लिए है। ड्रोन से मुकाबला करने के लिए किसान लगातार पतंग उड़ा रहे हैं।