सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर ने लॉरेंस बिश्नोई को किया था फोन, ऑडियो वायरल, सुने

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर ने लॉरेंस बिश्नोई को किया था फोन, ऑडियो वायरल, सुने
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर ने लॉरेंस बिश्नोई को किया था फोन

नई दिल्लीः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, बिश्नोई जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, तो उस समय का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें पता चलता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक शूटर ने उसे फोन कर बताया था कि काम हो गया है। यानी कि मूसेवाला की हत्या कर दी गई है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस को शक पहले से ही था।

दिल्ली पुलिस ने तो बाकायदा इस संबंध में कड़ियों को जोड़ा और साफ किया कि बिशनोई का गैंग पूरी तरह शामिल है। अब इसी सिलसिले में एक वायरल ऑडियो भी सामने आया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमें इस ऑडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल एनकांऊटर न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह सिद्धू मूसेवाला मर्डर कांड से जुड़ी हो। लेकिन इस समय यह ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब और दिल्ली पुलिस दावा कर चुकी है कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर पूरी साजिश रची। जिसे गोल्डी बराड़ के जरिए अंजाम दिलवाया। लॉरेंस ही हत्या का मास्टरमाइंड है। वह तिहाड़ जेल में मोबाइल यूज कर रहा था। इसके पीछे लॉरेंस के कॉलेज फ्रैंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल को कारण बताया जा रहा है। जिसे बंबीहा गैंग ने मारा था।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीती 29 मई को कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से ही दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की पुलिस लगातार सक्रिय है। इस हत्याकांड के आरोपी दो शूटरों को एनकाउंटर में मारा जा चुका है। जबकि अन्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में केवल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए कोशिशें जारी हैं।