बाल्द पुल की धीमी निर्माण पर भडक़ा फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज

बाल्द पुल की धीमी निर्माण पर भडक़ा फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज

30 अप्रैल तक एन.एच पुल चालू नहीं हुआ तो धरना दिया जाएगा-चिरंजीव ठाकुर


प्रदेशाध्यक्ष बोले: विभाग की सुस्त रफतारी से हो रहा उद्यमी व व्यापारी दुखी


बददी/सचिन बैंसल: बददी-पिंजौर मार्ग पर बन रहे पुल के निर्माणाधीन पुल की धीमी गति पर बीबीएन के उद्योग संगठनों ने रोष जताया है। आज यहां जारी प्रेस बयान में लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, महामंत्री अनिल मलिक व कोषाध्यक्ष सतपाल जस्सल, प्रवक्ता हरीश खजूरिया व फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर ने कहा कि इस पुल को टूटे हुए एक साल होने को है और अगली बरसात सिर पर है लेकिन विभाग को कोई चिंता नहीं है।

नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया इस पुल को पूरा करने की कोई निर्धारित तिथि न बताकर हर बार अपना लक्ष्य आगे बढ़ा देता है। पहले इस पुल को दिसंबर में पूरा करने की बात हुई फिर फरवरी तो बाद में मार्च तक का दावा किय था। अब काम पूर्ण नहीं हुआ तो 30 अप्रैल तक इसका काम पूरा करने की बात दोहराई गई।

अशोक राणा ने कहा कि हमें यह नहीं लगता कि यह कार्य अप्रैल के अंत तक पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि विभाग व ठेकेदार के पास पर्याप्त लेबर ही नहीं है। इतनी लेबर तो लोगों के घरों में लगी होती है जितनी पुल पर लगी हुई है। राणा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पटेल एंड कंपनी ने यह काम आगे किसी छोटे ठेकेदार को सबलेट किया हुआ है इसलिए यह समयबद्व तरीके से पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

30 अप्रैल तक नहीं बनेगा तो देंगे धरना-
लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा व एफआईआई के प्रदेशाध्यक्ष चिंरजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर तय सीमा में पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो हम धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होने कहा कि विभाग इसको गंभीरता से ले और लोगों, व्यापारियों व उद्यमियों को रोजाना की परेशानी से छुटकारा दिलाएं। वहीं व्यापार मंडल के संरक्षक राजेश जिंदल ने भी इस मामले में एनएच विभाग की लेट लतीफी की खिंचाई की है।