बद्दी में शिव पुराण कथा का आयोजन

बद्दी में शिव पुराण कथा का आयोजन
चौथे दिन माता गौरी की दर्जनों कथाएं सुनाई
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के प्रचीन शिव मंदिर बद्दी के प्रागंण में चल रही शिव पुराण कथा के चौथे  दिन कथा वाचक जगमोहन शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा करके लोगों को निहाल किया।इस दौरान उन्होंने भगवान शिव के भजनों से पंडाल में बैठे लोगों को मंत्र मुग्ध किया। ऐसा लग रहा था मोना बद्दी का वातारण शिव भक्ति में डूब गया है। 
उन्होंने कहा  कि बच्चों को अपना मता पिता का पालना करना चाहिए। प्रेम करना कोई बुरी बात नहीं है। माता गौरा ने अपने माता पिता से पूछ ही शिव भगवान को पाने के लिए तपस्या की। इसके लिए उनके रास्ते मे कई बाधाएं आई लेकिन वह अपने धर्म पालन करते हुए उन सभी बाधाओं को पार करती रही। और अंत  में जीत माता गौरा की हुई। उन्होंने कहा कि आदालत से भी निवेदन किया है कि प्रेम विवाह के दौरान कोर्ट माता पिता की उपस्थिति अनिवार्य करे। माता ने इतने साल तक अपने बच्चों को पालन पोषण किया तो इस मंगल कार्य में उनका भी उपस्थित रहना अनिवार्य है। 
इस मौके पर उन्होंने सुन दातिए मेरी कूक पपीहे वाली पर दर्शक झूम उठे। 
इससे पूर्व  सुबह के समय 8 बजे  मंगला आरती व पूजन किया गया। जिसमें तरक्की लाल कौशल, कृष्ण कौशल संत राम कौशल  ने पत्नी समेत व कृष्णा कौशल ने भी पूज में भाग लिया। शाम के समय भी कीर्तन का आयोजन किया गया
कथा के बाद बिलासपुर के घुमारवीं के ज्योति प्रकाश ने हिमाचली धाम दी।
इस मौके पर ओमप्रकाश कौशल, दीना नाथ कौशल, तरक्की लाल, टेकचंद कौशल, जसपाल गर्ग,  कृष्ण कौशल, राम रखा परजापत, गुरदयाल ठाकुर, महिलाओ में नीलम कौशल, निर्मला शर्मा  समेत बद्दी के लोग उपस्थित रहे।