इस बात से गुस्साए फौजी ने पत्नी समेत 13 लोगों का गोली मारकर किया कत्ल

इस बात से गुस्साए फौजी ने पत्नी समेत 13 लोगों का गोली मारकर किया कत्ल

गोमाः कांगो में अपनी गैर-मौजूदगी में बेटे को दफनाने से गुस्साए सैनिक ने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों पर गोली चला दी जिसमें 10 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना इतुरी प्रांत में हुई। प्रांत में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स एनगोंगो ने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना में सैनिक की पत्नी, दो बच्चों और ससुराल वालों की मौत हो गई।

इसके बाद उसने अन्य लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि सैनिक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय गांव के प्रमुख बराका मुगावा ऑस्कर ने बताया कि सैनिक प्रांत में किसी अन्य गांव में तैनात था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उसके बेटे की मौत हो गई थी। वह बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर आया था। ऑस्कर ने कहा, “सैनिक इस बात से नाराज हो गया कि उसके बेटे को उसकी गैरमौजूदगी में दफना दिया गया।”