300 फीट ऊंची चट्टान से गिरा कुत्ता, एयरलिफ्ट कर बचाई जान, देखें वीडियो

300 फीट ऊंची चट्टान से गिरा कुत्ता, एयरलिफ्ट कर बचाई जान, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अमेरिका में एक शख्‍स का पालतू कुत्‍ता स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी 300 फीट ऊंची चट्टान से नीचे गिर गया। उस शख्‍स ने यूएस कोस्ट गार्ड्स से हेल्‍प मांगी। जिसके बाद यूएस कोस्ट गार्ड्स एक हेलीकॉप्टर लेकर घटनास्‍थल पर पहुंचे। कुत्‍ते को बचान के लिए उन्‍होंने काफी जद्दोजहद की। आखिरकार 90 मिनट में उनका रेस्क्यू मिशन पूरा हो गया।

वीडियो में दिख रहा है कि कोस्ट गार्ड्स के रेस्क्यू मिशन के दौरान एक जवान रस्सियों के सहारे सैकड़ों फीट नीचे गया और फिर कुत्ते को हेलीकॉप्टर तक उठा कर ले गया। उसके बाद कुत्‍ते को उसके मालिक को सौंप दिया गया। एयरलिफ्ट कर बचाए गए कुत्‍ते का वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

वीडियो में आप देख सकतें है कि पालतू जानवर चट्टानी किनारे पर बेबस बैठा था, इस उम्मीद में कि कोई उसे बचा लेगा। समुद्र की लहरें उससे टकरा रही थीं, वह ऊंची जमीन खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था, लेकिन उसके पास बहुत कम सूखी जमीन ही थी। वहां दलदल था, और काफी उूंचाई से गिरने के कारण कुत्‍ता घायल भी हो गया था।