बददी अस्पताल में  मरीजों को चाय -ब्रेड की सेवा की प्रतिदिन की सौगात

बददी अस्पताल में  मरीजों को चाय -ब्रेड की सेवा की प्रतिदिन की सौगात

सर्व सहायता संगठन ने जनता के सहयोग से मिलकर किया सेवा कार्य प्रारंभ

बददी/सचिन बैंसल: सर्व सहायता संगठन ने ठंड को देखते हुए बददी के सरकारी अस्पताल में चाय व ब्रैड की व्यवस्था की है।बददी सरकारी अस्पताल मे सुबह मरीजों की लाइन लग जाती है उनके लिए हर वर्ष सर्व सहायता संगठन शीतकालीन सत्र में चाय बिस्किट ब्रेड की सेवा प्रदान करता है ।शनिवार को संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा के नेतृत्व में भी चाय की सेवा का शुभारंभ हुआ।संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा व सेवादार मदन गोपाल गुप्ता ने कहा ठंड के कारण काफी मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए हमारी पूरी टीम इस कार्य के लिए हर वर्ष सभी के सहयोग से चाय बिस्किट ब्रेड की सेवा का आयोजन करती है। इस आयोजन में क्षेत्रीय निवासी भी अपना भाग लेते हैं और अपनी शादी का सालगिरह जन्मदिन आदि खुशियों के मौके पर इस सेवा के इंस्टॉल पर जाकर अपनी सेवा देते हैं जिससे प्रतिदिन 300 से 350 मरीजों व उनके तीमारदारों को इसका लाभ मिलता है ।वहां पर एक सेवा का पात्र भी लगाया गया है अगर कोई अपनी स्वेच्छा से सेवा करना चाहता है तो वह भी सेवा दे सकता है । इस कार्य का संचालन मदन गोपाल गुप्ता के देख रेखा मे किया जाएगा। अगर कोई अपना सहयोग देना चाहते हैं तो सरकारी अस्पताल के निकट मदन गोपाल गुप्ता जी से संपर्क कर सकते हैं हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक सहयोग पहुंचा जा सके इस अवसर पर मौजूद रहे । इस अवसर पर डॉ भजन, हितेश बिंदल, मदन गोपाल गुप्ता, विंध्याचल चौरसिया, विक्की जैन, कुलभूषण, करमचंद, मल्ली, विवेक कुमार, कुलभूषण, परमजीत, धमेंद्र सरकारी हॉस्पिटल बददी समस्त स्टॉप आदि सदस्य मौजूद रहे।