खड़ोल से तलमेहड़ा सड़क का भूमिपूजन संपन्न

खड़ोल से तलमेहड़ा सड़क का भूमिपूजन संपन्न

2.20 करोड़ रूपए खर्च होंगे निर्माण पर


ऊना/सुशील पंडित: बंगाणा की करमाली पंचायत से रौणखर तलमेहड़ा सड़क का मार्ग प्रशस्त हो गया है। लोहड़ी पर्व पर कुटलैहड़ से विधायक देवेंद्र भुट्टो ने बहु प्रतीक्षित सड़क का भूमि पूजन किया। इस उपलक्ष पर भुट्टो ने कहा कि जैसे ही सड़क के लिए जरूरी 2 करोड़ 20 लाख का प्रावधान पूरा हुआ हमने कार्य शुरू करवा दिया। उन्होंने दावा किया कि यह सड़क अगले एक वर्ष में पूरी हो जाएगी और पिछले 25 सालों से जनता की ठहरी हुई मांग पूरी हो जाएगी। इस मौके पर बही करमाली, अरलु, खरयालता, चराड़ा व दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को सम्मानित भी किया। भुट्टो ने कहा कि मैने चुनाव के दौरान वादा किया था कि यह मार्ग बनाकर ही अगली बार चुनाव में आउंगा। इस सड़क से कुटलैहड़ और चिंतपुर्णी विधानसभा क्षेत्र एक हो जाएंगे। हटली, अरलू और तलमेहड़ा के समाज के बीच सदियों से एक रिश्ता रहा है। जब दुनिया पैदल चलती थी तब ये दोनों इलाके एक जैसे लगते थे लेकिन जैसे ही सड़कों के जाल बिछे तब से इन इलाकों में दूरी उत्पन हो गई थी। यह सड़क सदियों के रिश्तों को फिर से एकसूत्र में पिरोने का कार्य करेगा। भुट्टो ने कहा कि करमाली अरलू जसाना हटली आदि दर्जनों पंचायतों के हजारों परिवारों को इस सड़क का सीधा लाभ मिलेगा। और जनता तलमेहड़ा जोल बडूही सोहारी अंब से सीधी जुड़ेगी। इस मौके पर राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश संयोजक सुरिंदर ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा,कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, महासचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, अजय शर्मा, रेंज ऑफिसर अंकुश, डिप्टी रेंजर बाल किशन शर्मा, ठाकुर किशोरी, प्रधान महिंद्र राणा, उपप्रधान अरुण मनकोटिया, चमन लाल फोरमैन के अलावा असंख्य लोग मौजूद रहे।