कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी हताशा व नकारात्मकता से परिपूर्ण: सुमित शर्मा

कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी हताशा व नकारात्मकता से परिपूर्ण: सुमित शर्मा

ऊना/सुशील पंडित: आज यहां जारी एक प्रेस बयान में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा ने पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाज़ी को उनकी  हताशा व नकारात्मकता से परिपूर्ण करार दिया है।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है कांग्रेस के नेताओं की भाजपा नेताओं के प्रति की जा रही टिप्पणियां गैर जिम्मेदार व हताशा का प्रतीक बन रही है।

उन्होंने बताया कि सत्ता से दूर कांग्रेस के नेता ऐसी ओछी बयानबाजी कर मात्र मीडिया में बने रहने के लिए लगातार आतुर हो रहे हैं जोकि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

सुमीत ने बताया कि रोहडू की एक सार्वजनिक जनसभा में जिस प्रकार से शिमला ग्रामीण के विधायक ने भाजपा महिला नेत्री पर बदजुबानी वाली टिप्पणी की है उससे विधायक की राजनीतिक लियाकत का परिचय दिखता है और साथ ही महिलाओं के प्रति विधायक व उनकी पार्टी कितनी घटिया मानसिकता है उसका भी यह बयान मुंह बोलता निम्न स्तर का परिचायक है। उन्होंने बताया कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक ही नहीं बल्कि बहुत सारे कांग्रेसी नेता आज हताशा में बयानबाजी कर रहे हैं ऐसी ही कुछ समय से नेता प्रतिपक्ष भी समय-समय पर घटिया, बेहद शर्मनाक बयानबाजी कर चुके हैं। ऐसी  घटिया बयानबाजियों हिमाचल की जनता कभी भी क्षम्य नहीं करेगी।

 उन्होंने बताया कि जयराम के नेतृत्व में पिछले साढे 4 वर्षों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक वर्ग का सर्वागीण एवं चहुंमुखी विकास हुआ है और प्रदेश की जयराम सरकार ने ऐसी बहुत सारी लाभकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है जिससे कि प्रदेश के लगभग प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभ मिला है। सुमीत ने बताया कि हाल ही में 125 यूनिट फ्री बिजली, पीने के पानी का फ्री करना और बस किराए में महिलाओं को 50 फ़ीसदी कटौती करना जैसे निर्णयों से प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभ देने का कार्य जयराम जी के नेतृत्व में हुआ है।

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए जिस प्रकार से प्रत्येक कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार देने की एक अग्रणी पहल भी जयराम सरकार कर रही है जोकि सराहनीय कदम है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी संगठन व प्रदेश के आम जनमानस के सहयोग से मिशन रिपीट को पाने में सफल होगी।