60 प्लस आयुवर्ग में अजोली के 53 और रायपुर के 116 लाभार्थियों को मिली पैन्शन: सत्ती

60 प्लस आयुवर्ग में अजोली के 53 और रायपुर के 116 लाभार्थियों को मिली पैन्शन: सत्ती

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने अजोली व रायपुर सहोड़ां में सुनीं जन समस्याएं

ऊना/सुशील पंडित: अजोली व रायपुर सहोड़ां में एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 60 प्लस आयुवर्ग में अजोली के 53 और रायपुर सहोड़ां के 116 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन मिलनी शुरु हो गई है। उन्होने इसके लिए लाभार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पंजाब की सीमा के साथ लगते ऊना विधानसभा के मैहतपुर, संतोषगढ़ व अजोली सहित अन्य ग्राम पंचायतों का गत साढ़े चार वर्षां में चहूंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि बसदेहड़ा में 63 लाख से जबकि संतोषगढ़ में 62 लाख से राजकीय पशु औषाधालयों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईटीआई मैहतपुर के भवन के निर्माण पर 8.55 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ की लागत से मैहतपुर सीवरेज का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को पांच बड़े खेल स्टेडियमों की सौगात मिली है। इनमें देहलां में 1 करोड़ की लागत से स्टेडियम तैयार करके जनता को समर्पित किया जा चुका है जबकि संतोषगढ़ में 1.50 करोड़, बसदेहड़ा में 1.71 करोड़, जलग्रां में 1.32 करोड़ और बहडाला में 1.42 करोड़ से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है।

सत्ती ने बताया कि रायपुर सहोड़ां में 1.38 करोड़ रुपये की लागत की दो सिंचाई योजनाएं व जल भंडारण टैंक जबकि 14.50 लाख से पंचायत घर बनाकर जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन में 4.50 लाख रुपये से शौचालयों का निर्माण किया गया है तो वहीं 5 लाख रुपये से किचन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 38.40 लाख से रुपये से मेन रोड से हरिजन बस्ती से होते हुए रेलवे लाईन तक सड़क निर्माण और वार्ड नंबर 9 की सराय में 5 लाख से इंटरलॉकिंग टाईल्स का कार्य प्रगति पर है।

सत्ती ने बताया कि रायपुर में गलियों और सामुदायिक भवन की ंमरम्मत पर 11.58 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके अलावा मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये का एस्टीमेट सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, कांगड़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, रायपुर के प्रधान रोहित कुमार व उपप्रधान हरजीत सिंह, बीडीसी सदस्य फुमण चौधरी, वार्ड सदस्य प्रेम लता, मोनिका, चंचल, अरुण, सोनी, बूथ पालक अश्वनी कपिला, रमेश चौधरी, तुषार शर्मा, अमित कुमार, अंबिका दत्त सहित अन्य उपस्थित रहे।