जालंधरः स्क्रैप गोदाम में लगी आग, धू-धूकर जली गाड़ियां

जालंधरः स्क्रैप गोदाम में लगी आग, धू-धूकर जली गाड़ियां

जालंधरः जालंधर के लंबा पिंड चौक के पास बने कार स्क्रैप गोडाउन में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे के करीब यहां खड़ी कारों में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस आग से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

वहां के स्थानक लोगों ने कड़ी मशक्कत और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। स्क्रैप गोदाम में कारों में लगी आग को बूजाने वाले निर्मल सिंह ने बताया कि किसी चिंगारी के कारण यहां पर खड़ी कारों में आग लग गई यह आग बहुत खतरनाक थी इसलिए प्रशासन को चाहिए यहां से इन गोदामों को हटाया जाए । उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचाव रहा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। 

दमकल विभाग के अधिकारी संजीव ने बताया कि उनको फोन कॉल आई थी और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । उन्होंने यह भी बताया कि उनके आने तक आग बहुत कम हो चुकी थी लेकिन फिर भी।