जालंधरः  नशे का कारोबार और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार... 

जालंधरः  नशे का कारोबार और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार... 

जालंधर (वरुण)। नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना रामामंडी की पुलिस ने नशे का धंधा करने वाले और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 लोगों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हेमंत शर्मा पुत्र परमिंदर शर्मा निवासी कोटकिशन चंद, सौरव वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी विनय नगर रामा मंडी, परमजीत सिंह पुत्र त्रिलोक चंद निवासी मुचरोवाल भोगपुर, दविंदर पुत्र बाबू राम निवासी सरनाणा, मंग्गा पुत्र अजैब सिहं निवासी जगदीश कालोनी दकोहा के तौर पर बताई जा रही है। 

थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि सब इंस्पैक्टर अजमेर सिंह द्वारा काजी मंडी गश्त के दौरान एक्टिवा पीबी08ईसी0785 पर सवार युवक को रोका गया। शक पड़ने पर उसकी एक्टिवा की डिग्गी की तलाशी ली गई तो उसमें से 300 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी हेमंत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नशीली गोलियां एसआर मैडिकल स्टोर सईपुर रोड निकट काली माता मंदिर सोढल के मालिक सौरव से खरीदकर आगे ग्राहकों को बेचता है। 

इसी के चलते ड्रग्ज इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह जालंधर को साथ लेकर एसआर मैडीकल स्टोर पर रेड की। स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर किया गया। इसी तरह दूसरे मामले में थाना प्रभारी नवदीप ने बताया कि चौकी इंचार्ज दकोहा एएसआई मुनीष शर्मा और एएसआई सतनाम सिंह ने होशियारपुर रोड पापा चिकन दशमेश नगर मौजूद थे। तभी उन्होने सूचना के आधार पर नंगल शामा चौकी के पास एक्टिवा सवार चूरा पोस्त की डिलीवरी देने जा रहे युवक को रोका। इस दौरान आरोपी परमजीत सिंह के कब्जे से 250ग्राम डोडे बरामद किए गए।

इसी तरह चौकी इंचार्ज दकोहा को चरनजीत सिहं पुत्र सिद्धु पुत्र करनल कुलदीप सिंह निवासी अटारी हाउस ढिलवां ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका साथी मंग्गा जो कि 29 जून को उसके गोदाम ढिलवां रोड लगातार लोहे के एंगल चोरी कर रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लोहे के एंगल (170 किलो) बरामद किए। इसी तरह लम्मा पिंड चौक से किशनपुरा रोड के निकट गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से विक्की पुत्र सुरेश कुमार निवासी संतोखपुरा को काबू किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी।