पंजाबः हनी ट्रेप में फसे व्यपारी ने की खुदकुशी, 2 महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः हनी ट्रेप में फसे व्यपारी ने की खुदकुशी, 2 महिलाएं गिरफ्तार, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेतः होशियारपुर के बड़बड़ा निवासी विकास दत्ता जो एक सीमेंट-सरिया व्यपारी का काम करता था। जिसको कुछ औरतो द्वारा हनी ट्रेप  मामले में फसा आतमहत्या करने के लिए मज़बूर करने का मामला सामने आया है। विकास के परिवार के मुताबिक वो 5 मई को अपने घर से कुछ रुपए लेकर वकील से मिलने गया था, लेकिन वकील से न मिल वो हनी ट्रेप में फंस गया, जिसके चलते उसने 5 मई की शाम को ज़हरीली वस्तू निगल कर आत्महत्या कर ली।

विकास की बहन के मुताबिक विकास के फ़ोन पर किसी अनजान महिला के फ़ोन आने शुरू हुए, जिसमें वो विकास से पैसे की मांग कर रही थी लेकिन उसको यह नहीं पता था की विकास ने जहरीली वस्तू निगल ली है, जब उसको पता चला कि विकास की मौत हो गई है तो उसका फ़ोन आना बंद हो गया। पुलिस ने अब तक कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी तक पुलिस यह साफ नहीं कर रही की आत्म  हत्या के लिए मेरे भाई को क्यूं मज़बूर किया गया। 

वही थाना प्रभारी हाजीपुर अमरजीत कौर के मुतबिक इस मामले को गंभीरता से देखते हुए उन्होंने दो औरतो को गिफ्तार किया है, जिनपर धारा 306 तहत मामला दर्ज किया है। दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। इस मामले में और भी पहलु निकल के सामने आने की उम्मीद की जा  रही।