सीपीएस राम कुमार सुनेंगे साई पंचायत के लोगों की समस्याएं 

सीपीएस राम कुमार सुनेंगे साई पंचायत के लोगों की समस्याएं 
साई पंचायत में सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम आज 

बददी/सचिन बैंसल:बददी दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई के पंचायत घर में 24 जनवरी को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने दी। उन्होंने कहा की मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगा। कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा लोगों को गीत एवं संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की नवीन योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाट्य दल द्वारा  नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को नशा निवारण विषय पर जागरुक किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में रोगियों के सामान्य परीक्षण निःशुल्क किए जाएंगे तथा दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आग्रह किया विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए अपने आवेदन पत्र देते समय अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें।