नालागढ़ के मौजूदा विधायक ने थामा भाजपा का दामन

नालागढ़ के मौजूदा विधायक ने थामा भाजपा का दामन

गुटवाजी के चलते राणा ने पहना भगवा चोला

नालागढ/सचिन बैंसल: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा ने नई दिल्ली जाकर भाजपा का दामन थाम लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक लखविंदर सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ दिल्ली जाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में भाजपा ज्वाइन की ।

नालागढ़ विधानसभा में कांग्रेस की गुटबाजी के चलते मौजूदा विधायक ने यह कदम उठाया है।

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब कांग्रेस के पास सिर्फ हरदीप बाबा का चेहरा बचा है जिस पर वह आने वाले विधानसभा चुनावों में दांव खेलेंगे। वहीं भाजपा में लखविंदर राणा के आते ही भाजपा के टिकट पर प्रश्नचिन्ह उठने शुरू हो गए हैं। एक तरफ जहां चंडी आकर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केएल ठाकुर की पीठ थपथपाई थी और कहा था ठाकुर साहब की बल्ले बल्ले बाकी सारे थले थले का नारा के एल ठाकुर को दिया था अब वही नारा राणा के आगमन से धुंधला पड़ता नजर आ रहा है ।लेकिन भाजपा का टिकट पर अभी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है । लखविंदर राणा के  भाजपा में आते ही हरदीप बाबा के समर्थकों चेहरे खिल उठे है।