दीदी मां ऋतंभरा का बददी पहुंचने पर हिंदू संगठनों ने किया स्वागत

दीदी मां ऋतंभरा का बददी पहुंचने पर हिंदू संगठनों ने किया स्वागत

लाज मोटर्स बददी के प्रांगण में दिया मानवता का संदेश

बोली: सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ व सबका भला चाहने वाला

बददी / सचिन बैंसल : देश की प्रमुख हिंदू नेत्री साध्वी ऋतंभरा का बददी पहुंचने पर राज्य के प्रमुख हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। साध्वी हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय प्रवास पर आई हैं जहां वह तीन दिन तक सत्संग व कई धार्मिक आयोजनों में शिरकत करेंगे। सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर लाज मोटर्स में सायं छह बजे साध्वी ऋतंभरा का महिला शक्ति व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। साध्वी ने कहा कि हिमाचल मेरे लिए नया नहीं है और यह मेरा दूसरा घर है। इसी क्रम में हमने बारियां नालागढ़ में गुरुकुल स्कूल स्थापित किया था जो कि लोगों से सहयोग से आज राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहा है। उन्होने कहा कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ आदि काल से चला आ रहा धर्म है जिसमें कि सबके सुख की कामना की गई है।

इस अवसर पर लाज मोर्टस के निदेशक महेश कौशल, नगर परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह मैहता, रमन कौशल, कृष्ण कौशल, आर जी अग्रवाल, नीलम कौशल, पूजा कौशल, पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा, योग भारती संगठन मंत्री किशोर कुमार ठाकुर, सुरेश शर्मा, सोमनाथ पाल, सौरभ, रोड सेफटी कलब प्रधान सुरेंद्र शर्मा, तरक्की लाल , भगवान दास चौधरी, मनोज कौशल, मास्टर सुरेंद्र शर्मा, अरुण चौधरी स्टीलबर्ड, चिरंजीव ठाकुर एफआईआई, राजीव कंसल, अनिल मलिक, संजीव राणा, वंदना , अंजलि, निधि, कविता कौशल, सविता, केवल, पिंटू, दीना नाथ कौशल, विजय कुमार, सुरुचि शर्मा, विनोद शर्मा, दिनेश काकू, दिनेश बंटू, बिटटू कौशल, सतीश काका, शीला कौशल, चंद्रशेखर अवस्थी, कुलवीर जमवाल, कुलवीर आर्य, राजेश शर्मा, नम्रता शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।