बददी में धूमधाम से मनाया गया साई बाबा मूर्ति का स्थापना दिवस

बददी में धूमधाम से मनाया गया साई बाबा मूर्ति का स्थापना दिवस
विशेष आरती के बाद साईं बाबा को कराया मंगल स्नान

साई बाबा मन्दिर से पूरे बाज़ार में निकाली भव्य शोभा यात्रा

बददी/सचिन बैंसल :बददी के हाउसिंग बोर्ड फेस दो स्थित साईं बाबा मंदिर कमेटी की ओर से मंगलबार को साईं बाबा का 17वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मोके पर कक्कड़ आरती के बाद बाबा का मंगल स्नान करवाया गया। स्नान के बाद सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में अलौकिक श्रंगार कर बाबा को फल ,फूल दूध,व मिष्ठान के साथ 56भोग लगाया गया।साथ ही विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। मंगलवार 11:00 बजे बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। एक दर्जन की अलग अलग झांकियों के साथ साईं मंदिर से होते हुए साईं मार्ग बसंती बाग बद्दी मुख्य बाजार पुरानी सब्जी मंडी से बिग बाजार चक्का रोड ओमेक्स कालोनी होते हुए वापिस साईं मंदिर पहुंची। इस शोभायात्रा के दौरान साईं बाबा के जयकारों से पूरे शहर का वातावरण भक्ति में हो गया। वही दोपहर बाद मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। साईं बाबा मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर पिछले 16 वर्षों से लगातार साईं बाबा मंदिर कमेटी हर वर्ष शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन करती आ रही है।शोभा यात्रा में साईं बाबा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ,सचिव डॉक्टर मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष सुरेश मित्तल, सदस्य हरीश भूटानी, सुनील शर्मा,संजय,राजेश जिंदल, हिमांशु शर्मा, पूनम धवन, बिना शर्मा,निशा शर्मा,कांता देवी, पंडित चंद्रशेखर सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।