गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौ'त

गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौ'त

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के ​​​​​​ट्राइबल जिला ​किन्नौर में आज दोपहर एक बोलेरो कैंपर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में पांच युवक ही सवार थे। गाड़ी सड़क से सतलुज किनारे तक पहुंच गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार न्यू बोलेरो कैंपर रिकांगपिओ से सांगला की ओर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा शुदारंग से लगभग 5 किलोमीटर आगे हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी शवों को खाई से निकाल दिया है। शवों को अस्पताल लाया गया है, जहां पर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

सतलुज किनारे तक पहुंचे इन युवाओं के शवों को रस्सी के सहारे बांधकर सड़क पर लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक युवक सभी 22 से 29 साल की उम्र के थे। अब तक जानकारी के अनुसार सभी एक शोरूम में काम करते थे।  हादसे में मृतकों की पहचान अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी कल्पा किन्नौर, तनुज पुत्र श्याम लाल निवासी खवांगी, अरुण पुत्र इंद्र लाल निवासी शौग सांगला किन्नौर, उपेंद्र पुत्र रविंद्र कुमार निवासी सापनी सांगला और समीर पुत्र भाग चंद निवासी गांव चारंग किन्नौर के तौर पर हुई है