जालंधर पुलिस ने एयरपोर्ट से गुरविंदर को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर पुलिस ने एयरपोर्ट से गुरविंदर को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: नूरमहल थाना पुलिस द्वारा 3 साल बाद कनाडा से लौटे एक NRI युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। लड़के को शादी के बाद पत्नी को धोखा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान कनाडा, ओंटारियो प्रांत के एडिंगटन के रहने वाले गुरविंदर सिंह पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। दरअसल गुरविंदर नाम के शख्स पर शादी के बाद पत्नी को कनाडा बुलाने के नाम पर 30 लाख रुपए मांगने का आरोप है। जब पत्नी ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने वीजा लगवाने की बजाय पत्नी को तलाक के कागज भिजवा दिए।

ससुराल पक्ष की तरफ से गुरविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जैसे ही गुरविंदर कनाडा से दिल्ली पहुंचा तो Loc जारी होने की वजह से एयरपोर्ट पर ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया। नूरमहल थाना पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गुरविंदर को  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को IPC की धारा 498-ए, 406 और 506 के तहत के केस दर्ज किया गया था। पिछले 1 साल से आरोपी फरार चल रहा था। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। वहीं, अगर केस में किसी और आरोपी की भूमिका नजर आई तो पुलिस उस पर भी केस दर्ज करेगी।

दरअसल, नूरमहल रोड पर स्थित मोहल्ला गुजरां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस से कहा कि मैं घरेलू कामकाज करती हूं। करीब 5 साल पहले कनाडा की एक मैट्रिमोनियल साइट पर उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रोफाइल बनाई गई थी। जहां रिश्तेदारों के जरिए ही उक्त आरोपी के साथ बातचीत शुरू हुई। आरोपी साल 2018 में भारत उनके घर भी आया। दोनों के बीच बातचीत के बाद रिश्ता पक्का हो गया था। 17 नवंबर 2018 को भारत में ही दोनों की इंगेजमेंट हो गई। इंगेजमेंट के बाद आरोपी वापस कनाडा चला गया। दोबारा वापस आने पर 15 दिसंबर 2019 में दोनों की रविदास मंदिर नूरमहल में रीति-रिवाज के साथ शादी हो गई थी। शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च हुए। जिसके बाद वह वापस चल गया था।

शादी के बाद आरोपी पीड़िता को शारीरिक और मानसिक तौर पर तंग करने लगा। कुछ और नहीं मिला तो आरोपी ने पैसे की डिमांड शुरू कर दी। जब पीड़ित ने टॉर्चर का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। यह सारी बात पीड़िता ने अपने परिवार को बताई। जिसके बाद दोनों के बीच बैठकर बातचीत हो गई। इस बीच 29 अप्रैल 2020 को आरोपी कनाडा चला गया। जब कनाडा जाकर पीड़िता ने आरोपी से कनाडा बुलाने के लिए कहा तो, उसकी प्रक्रिया शुरू करवाई गई। फाइल कनाडा एंबेसी पहुंची तो आरोपी ने 30 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी। पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने पीड़िता को तलाक के कागजात भेज दिए। फिर पीड़िता के परिवार ने मामले की शिकायत जालंधर के एसएसपी को दी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने पिछले साल केस दर्ज किया था।