जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी

जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार
जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

जालंधर, (वरूण): महानगर के कमीशनर गुरशरण सिंह के दिशा निर्देशों पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आरोपी को मोबाइल सहित काबू किया है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी जालंधर जसकरन सिंह तेजा और एडीजीपी सोहेल कासिम मीर की अगुवाई में इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह गिल ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 21 जून को थाना नंबर 1 में श्रीमति किरन देवी पत्नी स्वर्गीय दिलीप राम वासी गांव लवटोल सिरवा डाकखाना भाईया आनंदपुर जिला दरभंगा बिहार की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने वासी किरायेदार गुरु अमरदास नगर नजदीक गुरुद्वारा साहिब जालंधर बाबत सूरज पुत्र जोगिंदर सिंह वासी काजी मंडी जालंधर और सुरेश कुमार पुत्र सुबरामणी वासी मद्रासी मोहल्ला काजी मंडी जालंधर में मोबाईल फोन आईटीईएल-ए2 क्लर स्काई ब्लू की चोरी करके भाग गए थे।

पुलिस ने आरोपी सूरज पुत्र जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे मोबाईल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। जल्द ही और भी चोरी के मामलों के बारे में खुलासा किया जाएगा।