अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नालागढ़ में हुई संपन्न 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नालागढ़ में हुई संपन्न 

साल भर की योजनाओं के बारे में दी विस्तृत जानकारी

नालागढ़/सचिन बैंसल : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश की जिला नालागढ़ की बैठक संघ कार्यालय नालागढ़ में संपन्न हुई ।बैठक आरंभ विधिवत दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना से हुआ ।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला ने की। नरेंद्र कपिला ने संगठन की साल भर की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले में महिला संघ की बैठक 19 मार्च को जिले के सभी खंडों को सक्रिय करने के लिए 26 मार्च को खंड बैठकर करने व 22 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा अफसर अपने अपने विद्यालय में मनाने का आग्रह किया है ।उन्होंने कहा इस वर्ष हिमाचल प्राथमिक 15 अप्रैल से 15 मई तक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें 3 4 मई को विशेष अभियान रहेगा। इस  बैठक में जिला अध्यक्ष पवन कुमार ,  जिला महामंत्री  दीपक शर्मा,  जिला संगठन मंत्री  अशोक शर्मा,कोषाध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र व जिला कार्यकारिणी सदस्य  श्याम लाल कौशल जी उपस्थित रहे l