सुख की सरकार  की विदाई की बज चुकी शहनाई

सुख की सरकार  की विदाई की बज चुकी शहनाई
4 जून को केंद्र के साथ प्रदेश में भी बनेगी भाजपा की सरकार

नालागढ़/ सचिन बैंसल: पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि  प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में है। सुख की सरकार की विदाई की शहनाई बज चुकी है। इसके लिए कांग्रेस स्वयं दोषी है। सता में आने के बाद सीएम ने सबसे अपने संबोधन में कहा था कि कांग्रेस ने 96 फीसदी हिंदू की हरा कर जीत हासिल की। लेकिन हिंदुओ ने उसे मात्र 15 माह में अपनी ताकत दिखा दी। अब भाजपा को बदनाम करने में सीएम लगे है। लेकिन सरकार बनने के बाद विधायकों को भी सीएम मिलने का समय नहीं देते थे और अब वक्त ऐसा आया कि विधायकों को चाय पीने के लिए बुलावे आ रहे है और विधायक जाना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि सुख देने का दावा करने वाली सरकार ने किसी वर्ग को सुख नहीं दिया।

सरकार के मंत्री पिता की प्रतिमा लगाने के रोते हुए त्यागपत्र देते है और डिप्टी सीएम  उन्हें मनाने के लिए जाते है। सरकार के पास बजट पास करने के लिए भी बहुमत नहीं था। इसके लिए पहले भाजपा के 15 सदस्यों को निलंबित कि या और उसके बाद बजट  पास किया। उन्होंने केएल ठाकुर को समर्थन करने की जनता से अपील की और कहा कि सोलन जिले में इस बार कमल नहीं खिला है और अब अगर यहां की जनता यहां पर कमल खिलाती है तो उसके लिए बड़ा सोचा जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजीव सहजल, सुखराम चौधरी, जिला अध्यक्ष रतन पाल, पूर्व विधायक परमजीत सिंह, विनोद चंदेल, समेत गणमान्य लोग उपस्थित हुए।