बद्दी स्कूल में संपन्न हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर

बद्दी स्कूल में संपन्न हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर

नरेंद्र व अनुदीप कौर को चुने बेस्ट स्वयं सेवक


बददी/ सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी के सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया है। शिविर में 23 बच्चों ने भाग लया। इस दौरान इन स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर, सामुदायिक भवन, सत्संग भवन, प्राथमिक स्कूल  व पुलिस स्टेशन की सफाई की। स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल ने शिविर का समापन किया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व एनएसएस व स्वागत गीत से हुई। श्रेया ठाकुर व सखियों ने पंजाबी गिद्दा, हिमाचली नाटी व हरियाणी गीत पर नृत्य कर वाहवाही लूटी।  शिविर के दौरान अनुशासन के लिए अनामिका और अभिषेक को बेस्ट स्वयं सेवक चुना। वहीं भोजन बनाने में अजय और मुस्कान का बेस्ट चुना वहीं शिविर के दौरान नरेंद्र और अनुदीप कौर के सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक चुना गया। अंग्रेजी की प्रवक्ता वंदना ने गीत पेश कर वाहवाही लूटी। 


एनएसएस शिविर के प्रभारी रजत ठाकुर व सरोज पटियाल ने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। जो बच्चे अभी तक घर से बाहर नहीं निकले थे उन्हंा जीवन में नहीं बातें सीखने को मिली। वहीं बच्चों को एक दूसरे से सीखने का अवसर भी मिला। प्रधानाचार्य रामलाल ने कहा कि स्वयं सेवक केवल शिविर के दौरान ही नहीं अन्य दिनों में भी सफाई का पूरा ख्याल रखे। ईमानदारी व निष्ठा के साथ स्कूल की ध्यान रखे।  इस मौके पर पीटीए प्रधान रामू समेत स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।