लोदीमाजरा के अशोक राणा और प्रदीप शर्मा को संयुक्त सचिव की मिली कमान

लोदीमाजरा के अशोक राणा और प्रदीप शर्मा को संयुक्त सचिव की मिली कमान

बीबीएन उद्योग संघ ने किया अपनी कार्यकारिणी का विस्तार

बददी/सचिन बैंसल: बी.बी.एन उद्योग संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। नई टीम में अनुभवी उद्यमियों के साथ साथ युवाओं को भी स्थान दिया गया है वहीं एक महिला उद्यमी को भी टीम में जगह मिली है। 2023-25 के लिए बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने राजेंद्र गुलेरिया को सरंक्षक, शैलेष अग्रवाल को सलाहकार, वाई एस गुलेरिया को महाससिव, सतीश सिंघल, अनुराग पुरी, दिनेश जैन व संदीप वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज अग्रवाल, आर जी अग्रवाल, एस.के ठाकुर, रजनीश विज व अक्षिता गुप्ता को उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया। इसी प्रकार अशोक राणा, प्रदीप कुमार शर्मा, वीरेंद्र बंसल को संयुक्त सचिव, मनोज शर्मा को वित्त सचिव, मुकेश जैन को संगठन मंत्री व मीडीया प्रभारी का दायित्व दिया गया।
यह समस्त घोषणाएं शुक्रवार को बीबीएनआईए सभागार में हुई नई टीम की पहली बैठक में की गई। इससे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपनी आगामी दो वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाल और सभी से उनका साथ देने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि उद्योगों की हर समस्या को उठाया जाएगा और सरकार से हल करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि हमारा संगठन एकमात्र संगठन है जो कि उद्योगों के साथ साथ देश समाज व राष्ट्र के लिए भी यथासंभव कार्य करता है।

यह रहे उपस्थित-आज की बैठक में हरीश अग्रवाल, मुकेश जैन, अजय पसरीजा गोदरेज, संचित गोयल, मनोज अग्रवाल, नवेश नरुला, प्रमोद चंद्रा मोरपेन, रणेश राणा मुसाफरु, अजय गुप्ता, ओ पी ठाकुर, प्रदीप शर्मा, राजकुमार, पीसी मरवाहा, श्याम लाल सिंगला, सतीश सिंघल, रजनीश विज, मनोज अग्रवाल, अनिल सहगल, दिनेश जैन, शैलेष अग्रवाल, पंकज खन्ना, एस के ठाकुर, जेके शर्मा, विपिन गुप्ता, अनुराग पुरी, विपुल खन्ना, राजीव सत्या, अनुभव भसीन, राजेंद्र गुलेरिया, आर.जी.अग्रवाल, अजय चौधरी व डा विक्रम बिंदल भी कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित रहे।