फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री-सेवा भारती के रक्तदान शिविर में 101 ने दिया रक्त

फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री-सेवा भारती के रक्तदान शिविर में 101 ने दिया रक्त

महाराणा प्रताप जयंती पर बददी में लगाया भव्य रक्तदान शिविर

लोकसभा सासंद सुरेश कश्यप ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

बोले: सामाजिक संस्थाओं का देश के विकास में है अहम योगदान

बददी / सचिन बैंसल : फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री ने सामाजिक संस्था सेवा भारती के साथ मिलकर महाराणा प्रताप नगर बददी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर हिंदोस्तान के महान सपूत महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर रखा गया था जिसमें 101 लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ शिमला से विशेष तौर पर पहुंचे लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रांतीय अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने शिरकत की।

सांसद ने एफआईआई व सेवा भारती सहित तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर लगाने की सराहना की। उन्होने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का देश समाज व राष्ट्र के विकास  में अहम योगदान है। सेवा भारती के जिला प्रधान जगदीप अरोडा व सचिव अनिल मलिक ने बताया कि आज के शिविर में श्रीकांत मैमोरियल अस्पताल, आर्य समाज, हिमालया जनकल्याण समिति, अग्रवाल सभा, नगर परिषद बददी, युवा राजपूत सभा वार्ड 1, स्टील बर्ड हाईटेक कंपनी, निहाल हेल्थ केयर,  रोड सेफटी कलब बददी, योग भारती, हरिओम योगा सोसाईटी, गुज्जर समाज कल्याण सभा, प्रेस क्लब बददी, कारपोरेट कैरियर सर्विसिस, ईगल आई प्लेसमेंट, हिमाचल कल्याण सभा, एम.बी.एम इंडस्ट्रीज, कृष्णा इंडस्ट्रीज, सरस्वती विद्या मंदिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदू जागरण मंच, हाऊसिंग बोर्ड फेस दो, फेस तीन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी अपने विचार रखे और आायोजकों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन बददी इकाई सेवा भारती प्रधान अखिल मोहन अग्रवाल ने किया।

यह रहे उपस्थित-
इस अवसर पर नप वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता, अग्रवाल सभा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, हिमाचल प्रधान सुमित सिगला, डा श्रीकांत शर्मा, मनोज बंटू,  गुरमेल सिंह, तरसेम चौधरी, संजीव ठाकुर, चिंतन कुमार, सुरेंद्र शर्मा, महेश कुमार, गणेश दत्त, सुषमा ठाकुर, डिंपल पंवर,वसुंधरा नागल, संदीप सचदेवा, डीआर चंदेल, वेद मिश्रा, कपिल देव शर्मा, चिंतन चौधरी, सूरजभान बंसल, हर्ष, ललित, गुरमेल चंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इन्होने रक्त देकर कमाया पुण्य-
महाराणा प्रताप नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्त देकर पुण्य कमाया पंकज कुमार, अतुल, टेकचंद, राजेश, अंकित गर्ग, हाकम, विकास, कृष्ण, गुरमेल चंद, गुरमेल चौधरी, मोबसर अलि, विशाल, अरविंद, चमन, अजय, विकास, वेद मिश्रा, महेश कौशल, रणेश राणा, जसकरण, राजेश, वर्तिका, प्रवीण, स्वत्रंत राय, कुशल, चमन , बग्गा, रविंद्र, विरजू, अंकित अग्रवाल, नीतीश कुमार, किशोर, चंद्रेश बग्गा, पंकज, लखन, शेर सिंह, देवेंद्र, अनूप, कौशल कुमार, धर्मपाल, शैलेंद्र, तेजपाल, श्याम,सुनील, शिवानी, कंचन, मनोज, गुडू, अर्जुन, मनजीत, देशराज सिंह ठाकुर, अमन, रमन, दर्शन, इंद्र, राजू, सचिन चंदेल, नारायण, डा अभिषेक कौशल, उमेश पांडे, हरविंद्र, कुंवर, अजय, लखविंद्र, कर्मजीत, गुरप्रीत ठाकुर, विजय मौर्य, गुरनाम, धर्म सिंह, सत्यम, जसवीर, राकेश भारद्वाज, प्रदीप, विक्की, धर्मपाल, लोकिंद्र,सतीश, वसुंधरा, राहुल, वीरेंद्र, सागर, सुनील दत्त शर्मा, मोहन, दिनेश मोली, रवि कुमार, मनोज , अंबिका प्रसाद, वीरेंद्र, अमित शर्मा, सूरज सकलानी, विक्की, पिंदर, कृष्ण, अजीत, साहिल, सुरेश, विपिन, भाग चंद, विपिन कुमार, परविंद्र, आकाश शर्मा, हुकम राम, हितेश जैन शामिल रहे।