बीटा ड्रग कंपनी ने अपनी  सभी इकाईयो में लगाए रक्तदान शिविर

बीटा ड्रग कंपनी ने अपनी  सभी इकाईयो में लगाए रक्तदान शिविर

कंपनी के संस्थापक ड़ॉ. जीवन दास की स्मृति में हुए कार्यक्रम


ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने रक्त किया एकत्रित


नंदपुर  में 69, कोटला में 93 व डेराबसी में 45 कामगारों ने किया रक्तदान


बददी/ सचिन बैंसल : बीटा ड्रग कंपनी ने अपनी सभी इकाईयो में वीरवार को कंपनी के संस्थापक ड़़ॉ. जीवन दास बतरा की पुण्य तिथि पर रक्त दान शिविर लगाए। जिसमें लोधी माजरा औद्योगिक क्षेत्र के नंदपुर बीटा ड्रग कंपनी में 69, बरोटीवाला के कोटला गांव स्थित ऐडले फारमुलेशन में 93 और पंजाब के डेराबसी स्थित एडले लैब में 45 लोगों  ने रक्तदान किया।  ब्लड बैंक चंडीगढ़ की  डाक्टर जसप्रीत कौर   की टीमों  ने रक्तदान एकत्रित किया। नंदपुर में बीटा ड्रग में  लगाए गए शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने शिरकत की। कंपनी के अमित गर्ग व सुखराज ने रक्तदान शिविर के पहले डोनर के रूप में रक्तदान किया। सुखराज ने 8वीं अमित गर्ग ने 10वीं बार रक्तदान दिया। इसके अलावा गौरव, कलर्स इंडिया से  निकिता व सीमा देवी, मित्रदेव शर्मा समेत 69 लोग इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने। मुख्य अतिथि देवव्रत यादव ने कहा कि अभी तक लोग रक्तदान करने के डरते थे लेकिन अब प्रचार प्रसार होने से लोग स्वयं इसके लिए आगे आने लगे है। रक्तदान देने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं होती है, बल्कि कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या है, रक्तदान करने से वह सामान्य हो जाता है। हार्ट से जुड़े हुए सभी रोगों से निजात मिलती है, कोलेस्ट्रोल जैसी बीमारी भी रक्तदान करने से ठीक होती है। उन्होंने कंपनी के निदेशक बलवंत सिंह ठाकुर की ओर से इस नेक कार्य को कराने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कलर्स इंडिया कंपनी के प्लांट हैड राधा गोबिंद मंत्री व वीटा ड्रग के निदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह शिविर कंपनी के संस्थापक डॉ. जीवन दास की स्मृति में हर वर्ष लगाया जाता है और कर्मचारियों के अलावा गांव के लोग भी इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। खून नालियो में न बहकर नाडियो में बहना चाहिए जिसके लिए उन्होंने रक्तदाताओं का अभार जाताया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर  कंपनी की एकाउंट हैड सरिता चौहान, टैक्निकल हैड संजीव चौपड़ा, अवैश वर्मा  समेत कंपनी का स्टाफ व कलर्स इंडिया के एकाउंड हैड भारती भी उपस्थित रही।