कई महीनों तक सर्वेक्षण के बाद राष्ट्रीय संस्था ने होटल को किया सम्मानित 

कई महीनों तक सर्वेक्षण के बाद राष्ट्रीय संस्था ने होटल को किया सम्मानित 

बददी का लेमन ट्री होटल टाईम्स आइकॉनिक डेस्टिनेशन अवार्ड से सम्मानित

बददी\सचिन बैंसलः औद्योगिक शहर बददी नालागढ़ में अब उद्योगों के बाद होटल व्यवसाय भी देशभर में बददी का नाम रौशन करने में आगे आ रहे हैं। बददी के निकट फोरलेन पर स्थापित लेमन ट्री होटल को चंडीगढ़ में एक राष्ट्रीय संस्था द्वारा नार्थ जोन में आइकॉनिक डेस्टिनेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। होटल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के आधार पर कई महीनों तक होटल की व्यवस्थाओं, होटल कर्मियों के व्यवहार और हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का सर्वेक्षण करने के बाद इस होटल को अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

सोमवार को होटल के जनरल मैनेजर अमित राय मेहरा ने बताया कि बददी व नालागढ़ के लोगों ने इस होटल को बढऩे में काफी सहयोग दिया है और अब होटल प्रदेश ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों में भी क्षेत्र का नाम रौशन कर रहा है। चंडीगढ़ में हालही में एक संस्थान द्वारा होटल इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


जल्द पूरा होगा विस्तार का कार्य-
होटल के जीएम अमित राय मैहरा ने कहा कि लेमन ट्री अपना लगातार विस्तार कर रहा है और पिछले छह वर्षों से होटल में नई सुविधाओं को शामिल किया जा रहा है। एशिया के फार्मा हब बददी में आज होटल की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है और ऐसे में अब मैनेजमेंट ने इसके विस्तार का निर्णय लिया है। जल्द ही 1000 लोगों की क्षमता वाला लॉन तैयार हो जाएगा और मैरिज हॉल की क्षमता को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। अमित राय ने बताया कि प्रदेश के नाखुश होकर लौट रहे कई बिजनेस मैन की पसंद लेमन ट्री होटल बना है। यहां होटल में शिकागो तक के ग्राहक शादी की बुकिंग करवाने पहुंचे हैं और शादी के शानदार आयोजन के बाद खुश होकर वापस लौटे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही लोग चंडीगढ़ नहीं बल्कि चंडीगढ़ व पंचकूला से बददी शादी के लिए पहुंचेंगे। अमित राय ने बताया कि होटल द्वारा फूड सेफ्टी विभाग व अन्य द्वारा सुझाए गए सभी शर्तों को पूरा किया जाता है। सभी कर्मियों को समय समय पर मेडिकल करवाया जाता है और खाना पूरी तरह हाइजेनिक तैयार किया जाता है। इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट के पदाधिकारी जितेंद्र शर्मा ऑपरेशन मैनेजर, दिलीप कुमार सेल्स मैनेजर, अरविंद यादव सिक्योरिटी मैनेजर और सोहन रावत हैड सैफ मौजूद रहे। इस अवसर पर रोड सेफटी क्लब बददी के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत मलपुर के पूर्व प्रधान पोलाराम चौधरी, हिमालया एनजीओ के संयोजक डा रणेश राणा भी उपस्थित रहे।