पलक को कृत्रिम हाथ लगाकर रोटरी क्लब बद्दी ने किया सहयोग

पलक को कृत्रिम हाथ लगाकर रोटरी क्लब बद्दी ने किया सहयोग
बद्दी/ सचिन बैंसल : रोटरी क्लब बद्दी द्वारा प्रोजक्ट सहयोग के तहत कैंथा गांव की पलक को कृत्रिम बाजू लगाकर आर्थिक एवं शारीरिक तौर पर संबल प्रदान किया है । क्लब के प्रधान कार्तिक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पलक की बाजू कटने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके तहत रोटरी क्लब बद्दी की टीम ने दून विधानसभा की पट्टा नाली पंचायत के कैंथा गांव पहुंचकर पूरी हालात का जायजा लिया तथा लिम्ब ट्रांसप्लांट करने के लिए डाक्टर पीजेएस वोहरा से संपर्क करवाया। उन्होंने बताया कि नवेदा क्लीनिक जिरकपुर में वरिष्ठ डाक्टर पीजेएस वोहरा की देखरेख में सफलता पूर्वक आर्टिफिशियल लिम्ब ट्रांसप्लांट किया गया है ।

और अब पलक उस कृत्रिम हाथ से पानी पी सकती है, रोटी बना सकती है, अपने कपड़े स्वयं पहन सकती है तथा अनेक प्रकार के विभिन्न कार्य भी कर सकती है । पलक बाहरवीं पास करके एनटीटी का कोर्स कर रही है । कार्तिक शर्मा ने कहा कि पलक के पूरे इलाज का खर्च रोटरी क्लब बद्दी वहन करेगी तथा भविष्य में भी पलक को जो आवश्यक जरूरत होगी वह रह सम्भव पूरा करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इस वर्ष रोटरी का थीम है ‘‘क्रिएट होप इन द वल्र्ड’’ के तहत जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करके उसके चेहरे पर खुशी बांटना प्रमुख है और इसी आश्य के साथ रोटरी क्लब बद्दी अपने कर्तव्यों को बखूबी निर्वहन कर रही है ।