युवाओं को कारखानो के हिसाब से कोर्स करने को प्रेरित किया जाएगा

युवाओं को कारखानो के हिसाब से कोर्स करने को प्रेरित किया जाएगा

हिमाचलियों की आवाज को किया जाएगा बुलंद-कुलवीर जम्वाल


अगले सप्ताह से बीबीएन में शुरु होगी संगठन की सदस्यता


हिम औद्योगिक कल्याण सभा हुई पंजीकृत: कालिदास


बैंक खाता खोलने के लिए तीन लोग किए अधिकृत


बददी/ सचिन बैंसल : बीबीएन में कार्यरत हिमाचलियों के विकास में कार्यरत हिम औद्योगिक कल्याण सभा ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। सभा ने संगठन की सदस्यता के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं। हिम औद्योगिक कल्याण सभा कार्यकारिणी की बैठक महाराणा प्रताप नगर में प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर सिंह जम्वाल की अध्यक्षता में हुई। कार्यकारिणी बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी दी कि लंबे प्रयासों के बाद संगठन पंजीकृत हो गया है और तीन लोगों को खाता संचालन का अधिकार दिया गया है। इसी सप्ताह बैंक खाता खोलने के बाद संगठन की सदस्यता अभियान का आगाज किया जाएगा। कुलवीर जम्वाल ने कहा कि सदस्तया फार्म प्रिंट होने के बाद बीबीएन में रह रहे हिमाचली लोगों व परिवारों को संगठन के साथ जोडा जाएगा। उसके बाद बददी बरोटीवाला व नालागढ़ की हर औद्योगिक क्षेत्र व गांव गांव जाकर सदस्यता फार्म भरे जाएंगे। प्रदेश महामंत्री कालिदास शर्मा व उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने कहा कि आज तक बीबीएन में चार दशक से हिमाचलियों की मांगों को उठाने के लिए कोई सशक्त संगठन नहीं था और इसी के निमित्त हिम औद्योगिक कल्याण सभा का गठन किया गया था। उन्होने कहा कि चाहे नौकरियों की बात हो या हिमाचलियों की कोई और सामाजिक, व्यापारिक या अन्य रोजगार की जरुरत हम पूरे हिमाचल के लोगों को एकसूत्र में पिराऐंगे। बीबीएन के कारखानों में हिमाचलियों को समायोजित करने के लिए उनको कारखानो के हिसाब से कोर्स करने का प्रेरित किया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां पर काम तो बहुत है लेकिन हमें औद्योगिक कल्चर व उसकी जरुरतों को समझना होगा। हम प्रदेश सरकार से मांग उठाएंगे कि बददी में हिमाचल भवन का निर्माण करे ताकि दूरदराज से यहां पर नौकरी ढूंढने आए युवा को कुछ दिन ठहरने की सहूनिलयत मिले और उसको गाईडेंस का का हिम औद्योगिक कल्याण सभा निशुल्क करेगी। शीघ्र ही हम अपनी हैल्पलाईन नंबर जारी करेंगे जिससे हर हिमाचली को हम तक पहुंचने में सुविधा होगी। बैठक में विचित्र सिंह पटियाल, संदीप ठाकुर, रमेश कुमार चौहान, सुषमा ठाकुर भी उपस्थित रहे।