राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रा शैल्या ने जीता गोल्ड

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रा शैल्या ने जीता गोल्ड

लीजेंड मार्शल एकेडमी ओर से किया प्रतियोगिता में कमाल
बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 22 वी क्योरूगी एवं 12वीं  पुमसे राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 में सोलन जिले का प्रतिनिधित्व कर लीजेंड्स मार्शल आर्ट एकेडमी बददी की छात्रा शैल्या ने गोल्ड मैडल जीता है। इस  राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के स्काई जंपर ट्रामपॉलिन पार्क में किया गया था।

इस तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लीजेंड्स मार्शल आर्ट एकेडमी की शैल्या ने क्योरूगी में गोल्ड मेडल जीता। पहले भी उसने अपनी एकेडमी की तरफ से कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीते हैं जिसमें हिमाचल खेल महाकुंभ ओपन कुश्ती व ताइक्वांडो प्रतियोगिता कसौली में 2019 में सिल्वर मेडल और हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप 2021 में रोहतक में गोल्ड मेडल जीत कर अपनी एकेडमी और माता पिता का नाम रोशन किया था। बददी निवासी माता रीना देवी व पिता राजकुमार ने शैल्या के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लीजेंड मार्शल आर्ट के निर्देशक समीर कुमार, कोच ममता कुंवर का धन्यवाद किया। अब उसने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।