पंजाब: 20 हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब: 20 हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, देखें वीडियो

चंडीगढ़: ज़िला खन्ना के थाना मलोट में तैनात पुलिस सब- इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम ने  गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी देते हुए विजिलेंस  ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम को हरदीप सिंह निवासी गाँव शेखां, तहसील पायल की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो दफ़्तर लुधियाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28 सितम्बर को उसका भाई जगतार सिंह अपने मोटरसाईकल पर सिविल हस्पताल मलौद में नशा मुक्ति केंद्र से दवा लेने गया था। दोपहर बाद  पता लगा कि उसके भाई जगतार सिंह के खि़लाफ़ थाना मलौद में एन. डी. पी. एस का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने गाँव वासी परमजीत सिंह के साथ थाने गया और उक्त एस. आई. को मिला, जिसने बताया कि जगतार सिंह के विरुद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट की धारा 22 के अंतर्गत 28 सितम्बर 2023 को एफ. आई. आर. 101 दर्ज की गई है। 

शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि एस. आई. जगजीत सिंह ने उसे भी इस केस में फंसाने की धमकी दी और उससे रिश्वत के तौर पर पहले ही 15,000 रुपए ले चुका है। 

एस. आई. जगजीत सिंह ने बताया कि मोटरसाईकल के बारे अभी तक केस में ज़िक्र नहीं किया गया और इस मोटरसाईकल को केस में शामिल न करने के लिए रिश्वत के तौर पर 20,000 रुपए की माँग की। शिकायतकर्ता हरदीप सिंह ने रिश्वत न देकर  विजीलैंस ब्यूरो रेंज दफ़्तर लुधियाना में शिकायत दर्ज करवा दी। 
 
प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्राथमिक पूछताछ के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और एस. आई. जगजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उक्त पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस रेंज लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 अधीन एफ. आई. आर नंबर 25 तारीख़ 4 अक्तूबर 2023 को मामला दर्ज किया गया है।