प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की सीसीटीवी आई सामने

प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की सीसीटीवी आई सामने

सिख कैदियों की रिहाई को लेकर पुलिस में हुई थी झड़प 

मोहाली, (ए.एन.एस): पंजाब के मोहाली में सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी बुधवार को उग्र हो गए। इस दौरान उनकी चंडीगढ़ पुलिस के साथ झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की आड़ में हुड़दबाजों द्वारा सरकारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। जिसकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है।

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि सरकारी गाड़ियों को किस तरह से प्रदर्शनकारियों की आड़ में हुड़दंग बाजो द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। इस दौरान हवा में तलवार लहराते हुए भी साफ तौर पर दिख रही हैं। उग्र प्रदर्शनकारियों ने तलवारों और डंडों से डरा कर पुलिस बल को पीछे भगा दिया।

कुछ पुलिसकर्मी भी इस हिंसक वारदात में जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर बड़े पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल की यहां पर तैनाती कर दी गई है। प्रदर्शनकारी जेल भरो आंदोलन की राह पर जाने की बात कह रहे हैं।