संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई शुरू, मीटिंग के बाद तय होगी अगली रणनीति

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई शुरू, मीटिंग के बाद तय होगी अगली रणनीति

चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर कुछ देर में चंडीगढ़ में एक मीटिंग की शुरू होने जा रही है। जिसमें देशभर के 100 से ज्यादा किसान नेता पहुंचे हैं। चंडीगढ़ में होने जा रही मीटिंग पहले दिल्ली में होनी थी, लेकिन बाद में इसका वेन्यू बदला गया है। मीटिंग में हनन मौला, राकेश टिकैत, सत्यवान, बलबीर सिंह राजेवाल, प्रेम सिंह भंगू, बूटा सिंह, मनजीत सिंह धनेर, जोगिंदर सिंह उगराहां, सुखदेव सिंह कोकरी और बड़े नेताओं ने भाग लिया है। इस दौरान किसान संघर्ष को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मीटिंग के बाद किसान नेताओं की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

इसमें वह अपनी भविष्य की रणनीति काे साफ करेंगे। वहीं, मीटिंग में शामिल होने के लिए किसान नेता पहुंचने लगे हैं। इसमें किसान आंदोलन के हर बिंदु पर विचार किया जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। हालांकि, अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा सीधे तौर पर संघर्ष में शामिल नहीं हुआ है। जबकि, किसान नेताओं का कहना है कि किसानों को खरीद की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चे की मांगों में 23 फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी के अलावा, किसानों की कर्जमाफी, किसानों के लिए पेंशन, नकली खाद और बीज बेचने वालों के लिए सख्त सजा, लखीमपुर खीरी के किसानों के साथ इंसाफ जैसी मांगें शामिल हैं।