पंजाब रोडवेज और मिनी बस की हुई टक्कर, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल

पंजाब रोडवेज और मिनी बस की हुई टक्कर, हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल
पंजाब रोडवेज और मिनी बस की हुई टक्कर

होशियारपुरः जिलें के उड़मुड़ टांडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। उड़मुड़ टांडा में पंजाब रोडवेज और एक मिनी बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस पठानकोट से लुधियाना जा रही थी तभी जाजा चौक से कुछ ही दूरी पर एक निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस बीच सड़क पर पलट गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचकर डीएसपी सब डिवीजन टांडा कुलवंत सिंह और थाना प्रभारी टांडा ओंकार सिंह बराड़ ने बचाव कार्य का जायजा लिया। साथ ही घायलों को एंबुलेंस व अन्य निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया, जहां कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस सड़क हादसे में दोनों बसों में सवार लोग घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होशियारपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंधी थाना प्रमुख टांडा इंस्पैक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।