पंजाबः अवैध माइनिंग पर आप विधायक द्वारा की गई रेड से गर्माया माहौल, किसानों ने लगाया धरना

पंजाबः अवैध माइनिंग पर आप विधायक द्वारा की गई रेड से गर्माया माहौल, किसानों ने लगाया धरना
पंजाबः अवैध माइनिंग पर आप विधायक द्वारा की गई रेड से गर्माया माहौल

बठिंडा : जिला के मोड़ हलके से आप पार्टी के विधायक सुखवीर सिंह माईसरखाना द्वारा अपने हलके में अवैध माइनिंग को लेकर की गई रेड का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। विधायक द्वारा की गई रेड को लेकर गांव के नाराज किसानों ने घटनास्थल पर धरना लगा दिया गया है। किसानों का कहना है कि उन पर झूठा मामला दर्ज किया गया है।

धरना दे रहे किसानों द्वारा पर्चा रद्द करने की मांग की गई है। बता दें कि विधायक ने आरोप लगाए हैं कि उन पर अवैध माइनिंग कर रहे लोगों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। वहीं लोगों का कहना है कि कोई अवैध माइनिंग नहीं की जा रही थी बल्कि गांववासी अपने ही खेत समतल कर रहे थे कि विधायक ने छापेमारी कर दी। जब इस मामले की जानकारी विधायक ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद विधायक खुद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई थी।