गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगी बारिश की बौछारें

गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगी बारिश की बौछारें

गर्मी से अब जल्द मिलेगी राहत, इस दिन से शुरू होगी बारिश की बौछारें

नई दिल्ली- उत्तर भारत में बढ़ रही गर्मी लोगों के लिए कहर बन चुकी है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है। आलम ये है कि तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। लेकिन अब आपको गर्मी से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही बारिश की बौछारे आने वाली है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राहत भरा अपडेट दिया है कि 14 जून से लू की स्थितियां खत्‍म हो जाएंगी। 15-16 जून से हल्‍की बारिश के आसार हैं और फिर प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। शनिवार को मॉनसून ने मुंबई में दस्‍तक दी। पूर्वानुमान में IMD ने कहा कि 15 जून के आसपास पूर्वी भारत के कुछ और हिस्सों, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

IMD ने एनसीआर के लिए अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया। 12 जून से गर्मी से थोड़ी राहत के आसार हैं मगर बारिश की संभावना कम है। IMD के अनुसार, 15 जून को एनसीआर में कई जगहों पर गरज के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है।

IMD ने कहा कि मॉनसून के अगले 48 घंटों में उत्‍तरी अरब सागर की ओर बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग की वेबसाइट पर मौजूद मॉनसून के लेटेस्‍ट मैप के अनुसार, मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। ऊपर के मैप में लाल लाइनें IMD के पूर्वानुमान को दिखाती हैं। जबकि नीली लाइनें वे तारीखें और इलाके बताती हैं जब असल में मॉनसून की आमद हुई।