जालंधर: 9 घंटे बाद भी नहीं बुझ रही Uma International फैक्ट्री मे लगी आग

जालंधर: 9 घंटे बाद भी नहीं बुझ रही Uma International फैक्ट्री मे लगी आग

दमकल विभाग में मचा हड़कंप, इलाके मे फैली दहशत

जालंधर (ENS): लैदर कॉप्लैक्स में स्थित UMA INTERNATIONAL मे आज दोपहर 1 बजे के करीब फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया था। आग लगने से फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कर्मियों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुँच कर  दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास 9 घंटो से प्रयास किए जा रहे है। स्थानीय लोगों के मुताबिक 6 महीने पहले ही  फैक्टरी में निर्माण का काम हुआ था।

फैक्टरी में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अब तक दमकल विभाग की 175 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लग चुकी है।  लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया। फैक्टरी में आग लगने से इलाके मे दहशत का माहौल है। आग पर जल्दी काबू न पाया गया, तो UMA फैक्ट्री के साथ लगती फैक्टरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। आग लगने से फैक्टरी में भारी नुकसान हो गया है। लेकिन आग कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है।