पहले सोशल मीडिया पर युवती से की दोस्ती, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म

पहले सोशल मीडिया पर युवती से की दोस्ती, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर प्यार के झूठे वादे और मीठी-मीठी बातों में आकर नाबालिग, युवती और महिलाएं भी दुष्कर्म जैसे अपराध का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव की युवती के साथ हुआ है। 

युवती से सोशल मीडिया पर अनजान युवक ने दोस्ती की और भरोसा जीतकर उसे मिलने के लिए गढ़मुक्तेश्वर बुलाया। इसके बाद युवती को कच्चे घाट पर ले गए जाहां युवक ने साथी संग मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लड़की की अगले साल शादी होनी है। इस घटना के बाद उसकी शादी में अड़चनें खड़ी हो गईं हैं।

पीड़ित युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले अनूप ने सोशल मीडिया के जरिए उससे बात करनी शुरू की थी। बात करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बन गए। आरोपी ने भरोसा जीतकर उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया। इसके बाद फोन कॉल व व्हाट्सएप पर दोनों अक्सर अपनी बातें एक दूसरे से शेयर करने लगे। युवती को युवक ने बताया कि वह किसी काम से हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर आया है। उसने पीड़ित पर गढ़मुक्तेश्वर आने का दबाव बनाया। युवक पर भरोसा कर युवती उससे मिलने चली गई। लेकिन, आरोपी ने अपने साथी संग मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया है। अगले साल शुरुआती महीने में उसकी शादी होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हैं। उधर, सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया है। काफी समय तक वह वहीं खड़ी रही, जहां उसे दोनों आरोपी छोड़कर भागे थे। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह परिजन या पुलिस से किस तरह शिकायत करे। फिर उसने पहले परिजनों को बताया, उसके बाद थाने जाकर तहरीर दी।

डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया है।