सड़क उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत

सड़क उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बिगड़ी तबीयत

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई है। सिलीगुड़ी में सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि मंच के पास एक कमरे में चाय पीते वक़्त अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई।

ओटिया अस्पताल के जाने माने डॉक्टर पीबी भुटिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम नितिन गडकरी का इलाज कर रही है। जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, नितिन गडकरी को बीजेपी सांसद राजू बिस्ता के आवास पर ले जाया गया है। सिलीगुड़ी के माटीगारा में भाजपा सांसद राजू बिस्टा के आवास पर तीन डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं। उसे दिल्ली ले जाया जा सकता है।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने सीपी सिलीगुड़ी से उनके स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है। सीएम ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि नितिन गडकरी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

बता दें कि नितिन गडकरी सिलीगुड़ी के उत्तरी छोर पर एनएच 10 के साथ प्रस्तावित 13 किमी चार लेन वाली एलिवेटेड रोड के निर्माण का शुभारंभ करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के बीच में बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि ब्लड शुगर अचानक लो होने के कारण केंद्रीय मंत्री बीमार हो गए।