भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एशिया कप में भिड़ते दिखाई देंगे, जो अभी कुछ दूर है। लेकिन खेल के मैदान पर अगर दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता का लुत्फ लेना है तो आज ये दोनों देश फुटबॉल के मैदान पर भिड़ते दिखाई देंगे। भारत में आज से सैफ कप (साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन कप 2023) की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 8 बार के चैम्पियन भारत का मुकाबला पाकिस्तान से बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में होगा। फीफा रैंकिंग में भारत 98वें पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान इस रैंकिंग में उससे कोसो दूर 195वीं रैंकिंग पर है।

लेकिन जानकारों का मानना है कि खराब रैंकिंग के बावजूद पाकिस्तान उलटफेर करने में माहिर है ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होगा। हालांकि पाकिस्तान ने कभी भी सैफ कप का खिताब अपने नाम नहीं किया है। फुटबॉल के खेल में दोनों देश पहली साल 1959 में भिड़े थे. इसके बाद से दोनों देश यहां भी पूरे जुनून के साथ एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई देते हैं। पिछले कुछ सालों में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। पिछले 5 मैचों में से भारत ने 4 में जीत दर्ज की है।

साल 2018 सैफ कप में जब दोनों देश आपस में भिड़े थे। तब भारत ने उसे 3-1 से धोया था। आज एक बार फिर सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम से हसन बशीर के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान के बीच SAFF चैंपियनशिप का मैच बुधवार शाम 7:30 (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।